आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों के साथ शोषण और सुरक्षा उल्लंघन के गंभीर मामले सामने आए हैं. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) ने इन घटनाओं की जानकारी देते हुए कहा है कि कई कंपनियों में श्रम कानूनों की खुलेआम अवहेलना की जा रही है.
जेएलकेएम के अनुसार, सरलाल इंजीनियरिंग लिमिटेड में काम करने वाले मजदूरों को उनका वेतन और अंतिम हिसाब-किताब की राशि नहीं दी जा रही है. शिकायत के अनुसार, श्री रितेश कुमार ने 1 जुलाई 2025 से 3 सितंबर 2025 तक कंपनी में कार्य किया, परंतु अब तक उनका वेतन नहीं मिला है. वहीं, श्री काशीनाथ शर्मा को जून और जुलाई माह का वेतन, बोनस और अंतिम भुगतान नहीं किया गया है.
इसी तरह, बालाजी कृष्णा इंजिटेक कंपनी में पाँच वर्षों से रखरखाव विभाग में कार्यरत श्री प्रदीप गोप 23 जून 2025 को कार्यस्थल पर गंभीर हादसे का शिकार हो गए. इस दुर्घटना में उनके बाएँ हाथ की तीन उंगलियाँ कट गईं, जिससे वे स्थायी रूप से आंशिक रूप से विकलांग हो गए. कंपनी ने अब तक न तो उन्हें मुआवज़ा दिया है और न ही स्थायी नौकरी या पेंशन की सुविधा प्रदान की है. यह श्रम कानूनों का स्पष्ट उल्लंघन है.
जेएलकेएम ने जिला प्रशासन और श्रम विभाग से माँग की है कि सभी पीड़ित मजदूरों को उनका बकाया वेतन, अंतिम भुगतान और उचित मुआवज़ा तुरंत दिलाया जाए. संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें