सरायकेला। उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने सरायकेला सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। दोपहर बाद सदर अस्पताल पहुंचने पर उन्होंने आईसीयू सहित सभी वार्डो का और विभागों का बारी-बारी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ सफाई मेंटेन करने को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए।
इसके साथ ही सदर अस्पताल परिसर का अवलोकन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि जरूरतमंद विशेष कर गरीब वर्ग को नि:शुल्क एवं सुविधाजनक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना सरकार एवं जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी रोस्टर का अवलोकन करते हुए सभी चिकित्सकों को समर्पित भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ सरयू प्रसाद सिंह, एसीएमओ डॉ जुझार माझी सहित अन्य चिकित्सा एवं कर्मी मौजूद रहे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें