Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 5 नवंबर 2025

सरायकेला: भारत विकास परिषद के जिला संयोजक बने मनोज चौधरी सह संयोजक आकाश अग्रवाल

सरायकेला : सरायकेला भारत विकास परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक मारवाड़ी धर्मशाला सरायकेला में बाल्मीकि कुमार भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव की अध्यक्षता में हुई जिसमें राम रतन महर्षि क्षेत्रीय सचिव जनसंपर्क एवं गोविंद मेवाड़ संरक्षण रामगढ़ की गरिमा में उपस्थिति रही बैठक में सरायकेला खरसावां जिला के संयोजक मनोज कुमार चौधरी एवं सहसंयोजक आकाश कुमार अग्रवाल का चयन सर्वसम्मति से हुआ।




इस अवसरपर बाल्मीकि कुमार ने बताया कि भारत विकास परिषद समाज के प्रबुद्ध, संपन्न एवं प्रभावी व्यक्तियों का एक गैर राजनीतिक,सामाजिक ,सांस्कृतिक ,राष्ट्रीय संगठन है । जो अपने सदस्यों के माध्यम से समाज के वंचित वर्ग की सेवा कर नवीन पीढ़ी में देशभक्ति के संस्कारों द्वारा समाज एवं राष्ट्र के निर्माण के महान कार्य में विगत 6 दशकों से निरंतर सक्रिय है ।

राम रतन महर्षि ने परिषद का उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज के प्रभावी ,प्रबुद्ध एवं संपन्न वर्ग को सुसंगठित कर उनके हृदय में समाज के वंचित ,असमर्थ,एवं अशिक्षित वर्ग के प्रति संवेदनशीलता का भाव जागरण कर, उनके प्रति अपना मानवीय दायित्व समझकर नि:स्वार्थ सेवा हेतु तत्पर करना एवं भावी पीढ़ी को सुसंस्कारित करना जिससे वो भविष्य में देश के श्रेष्ठ नागरिक बनकर समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में देश का सकारात्मक नेतृत्व करने में सक्षम और समर्थ बन सके

गोविंद मेवाड ने कहा की परिषद ने भारत माता को अपना आराध्य एवं स्वामी विवेकानंद को पथ प्रदर्शन के रूप में स्वीकार किया. भारतीय संस्कृति एवं भारतीय जीवन मूल्य परिषद के मूल मंत्र है

मनोज कुमार चौधरी ने संयोजक बनाए जाने पर उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया एवं भारत की राष्ट्रीय एकता, विश्वबंधुत्व, सर्वपन्थ समभाव और उद्दात मानवता एवं समाज के प्रति समरसता एवं परिषद के सभी कार्यक्रमों को निष्ठा पूर्वक करने की बात कही

मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष आकाश अग्रवाल अमलेश सिन्हा गौर गोविंद शाह विश्व हिंदू परिषद के जीवन लामा शिशु मंदिर के प्रधानाध्यापक पार्थ सारथी आचार्य अमिताभ मुखर्जी त्रिलोकी साहू अरुण कुमार चौधरी कमल कुमार चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे।















0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking