जमशेदपुर। श्रीनाथ विश्वविद्यालय, जमशेदपुर में संकाय सदस्यों के बीच आयोजित इंटर-डिपार्टमेंट पिकलबॉल टूर्नामेंट में शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। टूर्नामेंट में टीम भावना और खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।
पुरुष डबल्स वर्ग में श्री सूर्यजीत सिंह और श्री राधेश्याम तिवारी की जोड़ी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं डॉ. मृ्तुंजय महतो और डॉ. अमित कुमार सिंह की जोड़ी रनर-अप रही। तीसरा स्थान डॉ. सुमित रस्तोगी और श्री अभिनव कुमार की जोड़ी को मिला।
पुरुष सिंगल्स वर्ग में श्री सूर्यजीत सिंह ने शानदार खेल दिखाते हुए विजेता का स्थान प्राप्त किया। श्री अभिनव कुमार रनर-अप रहे, जबकि डॉ. मृ्तुंजय महतो ने तीसरा स्थान हासिल किया।
महिला सिंगल्स वर्ग में सुश्री जयश्रीमां बिस्वाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब जीता, जबकि डॉ. पूजा गुप्ता रनर-अप रहीं।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी और खेल भावना को प्रोत्साहित करने की सराहना की। आयोजन का उद्देश्य शिक्षकों में आपसी समन्वय और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देना था।








0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें