अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के निर्देशानुसार तथा झारखंड फुटबॉल के सौजन्य से सरायकेला खरसावां जिला फुटबॉल एसोसिएशन को अंतर जिला फुटबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी का अवसर मिला है. जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद दिलदार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, आगामी 10 नवंबर से खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में स्टेट चैंपियनशिप फुटबॉल का आयोजन किया जा रहा है।
इसमें मेजबान सरायकेला खरसावां के अलावा खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, घाटशिला एवं चक्रधरपुर की टीम भाग लेगी. मेजबान टीम सरायकेला खरसावां का आवासीय प्रशिक्षण शिविर 7 नवंबर सुबह 9:00 बजे से अर्जुना स्टेडियम खरसावां में आयोजित की जा रही है. चयनित खिलाड़ियों की सूची पहले ही जारी कर दी गई है. जिले के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 7 नवंबर सुबह 9:00 बजे अर्जुना स्टेडियम में आधार कार्ड,फोटो और जन्म प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें