Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 15 अक्टूबर 2025

बहरागोड़ा:-मानुषमुड़िया चौक पर हाईमास्ट लाइट की खराबी से ग्रामीण परेशान....

बहरागोड़ा संवाददाता

बहरागोड़ा प्रखंड स्थित मानुषमुड़िया चौक में लगे हाईमास्ट लाइट के चार लाइट तीन महीने से खराब हैं, जिससे शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। मरम्मत नहीं होने से राहगीरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, खासकर दीपावली के इस पावन अवसर पर जब रोशनी का त्योहार मनाया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस हाईमास्ट लाइट की मरम्मत जल्द से जल्द की जानी चाहिए, ताकि राहगीरों को अंधेरे में चलने की समस्या न हो और दुर्घटनाओं का खतरा भी कम हो। स्थानीय निवासी अर्धेंदु भोल, प्रणब गिरि, जतिन गिरि, सुभाष साहा, पंकज साधु, हाराधन भोल, दिनेश दत्त ने कहा कि यह हाईमास्ट लाइट हमारे लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि यहां से रोजाना सैकड़ों लोग गुजरते हैं। इसकी खराबी से हमें बहुत परेशानी हो रही है। गौरतलब है कि मानुषमुड़िया चौक पर हाईमास्ट लाइट की मरम्मत पहले भी की गई थी, जब जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो के प्रयासों से इसे ठीक करवाया गया था। लेकिन अब फिर से इसकी खराबी से ग्रामीण परेशान हैं। प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि वे जल्द से जल्द इस हाईमास्ट लाइट की मरम्मत करवाएं, ताकि हमें अंधेरे में न चलना पड़े। स्थानीय लोगों ने जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो को अवगत कराया है और उन्होंने जल्द ही इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। सांसद श्री महतो ने कहा कि वे इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और जल्द ही इस हाईमास्ट लाइट की मरम्मत करवाई जाएगी। ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द ही इस हाईमास्ट लाइट की मरम्मत नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि वे उनकी समस्या को समझें और जल्द ही इसका समाधान करें।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking