झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड रांची मुख्यालय के निर्देश पर राज्य भर में बिजली चोरी के विरुद्ध सघन जाँच और छापामारी अभियान चलाया गया।वहीं आदित्यपुर क्षेत्र में भी बिजली विभाग की टीम ने अभियान चलाकर कई स्थानों पर कार्रवाई की। अभियान के दौरान अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।इस विशेष अभियान का नेतृत्व कार्यपालक अभियंता संदीप कुमार ने किया। उनके साथ सहायक अभियंता दिलेश्वर महतो, कनीय अभियंता समेत विभाग के अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। टीम ने विभिन्न मोहल्लों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में छापेमारी की, जहां बिजली की अवैध लाइनें पकड़ी गईं। कई उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए और जुर्माना लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिजली चोरी न केवल अपराध है, बल्कि इससे आम उपभोक्ताओं को भी नुकसान होता है। बिजली की हानि से राजस्व प्रभावित होता है, जिससे आपूर्ति व्यवस्था पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें