जमशेदपुर: 8 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में रेड क्रॉस भवन, डी.सी. ऑफिस रोड, साकची में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ प्रातः 8 बजे हुआ। इस अवसर पर समाजसेवी विकास सिंह, पूर्वी घोष सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया। आयोजन का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए सुरक्षित रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना था।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें