Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 8 अक्टूबर 2025

बहरागोड़ा:-श्री निगमानंद सरस्वत परमहंसा देव का एक दिवसीय पूर्णमासी सत्संग मनाया..............


बहरागोड़ा संवाददाता 

 बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत अंतर्गत वृंदावनपुर गांव में सद्गुरु श्री श्री निगमानंद सरस्वत परमहंसा देव का एक दिवसीय पूर्णमासी सत्संग मनाया गया। सत्संग पूरे ग्रामीणों मिलकर शनिवार को मनाया गया। सुबह प्रभाती कीर्तन के साथ अधिवास के बाद पूजा-अर्चना, आरती वंदना समेत भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। इस संबंध में श्री श्री निगमानंद के भक्तों ने बताया कि सदगुरु स्वामी निगमानंद जी का पूर्णमासी उत्सव मनाया जा रहा है। इसका शुभारंभ अधिवास के साथ किया गया। सुबह गीता चंडी पाठ, ठाकुर जी का आवाहन, सूर्योदय से सूर्यास्त तक अखंड जयगुरु नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। धर्मसभा का आयोजन किया गया। धर्मसभा के अतिथि के रूप में देवशानंद सरस्वती उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा श्री श्री निगमानंद के जीवनी पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। दोपहर को महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने प्रशाद ग्रहण किया। शाम को आरती भजन, कीर्तन, पूजा-अर्चना, विदाई संगीत के साथ महोत्सव का समापन किया गया। इस मौके पर आयोजन को सफल बनाने के लिए,देवाशीष प्रधान,मोतीलाल प्रधान, कल्याण प्रधान,तापस प्रधान,नीलकमल प्रधान, आशीष सेन, रोहित सेन समेत वृंदावनपुर गांव के ढेर सारे लोग उपस्थित थे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking