भगवान बिरसा मुंडा जी के गुरु आनंद पांड़ स्वांसी जी का समाधि स्थल पर पान तांती स्वांसी समाज के द्वारा उनके 120वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कार्यक्रम संपन्न हुआ।
जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के राजनीतिक दल एवं समाजसेवी गण साथ ही क्षेत्र के ग्रामीणों ओर पान तांती स्वांसी समाज के कार्यकर्ताओं एवं माता, बहनें, युवा पीढ़ी के नौजवान, बुद्धिजीवीगण उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य गुरु आनंद पांड़ स्वांसी जी के परपोता सहदेव स्वांसी एवं अध्यक्ष श्री नारायण स्वांसी जी, मोहन स्वांसी , विष्णु स्वांसी, आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
गुरु आनंद पांड़ स्वांसी अमर रहें अमर रहें अमर रहें 🙏
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें