चांडिल: सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल थाना अंतर्गत दलमा वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में बुधवार को वन विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की।
इसी दौरान, स्थानीय मुखिया विदु मुर्मू ने अधिकारियों से आग्रह किया कि वन भूमि पर बने शौचालय को न तोड़ा जाए, ताकि ग्रामीण इसका उपयोग कर सकें।
जनहित को देखते हुए वन विभाग ने मुखिया के अनुरोध को स्वीकार किया और शौचालय को सार्वजनिक उपयोग हेतु संरक्षित रखने का निर्णय लिया।
वन क्षेत्र पदाधिकारी दिनेश चन्द्रा ने कहा कि वन भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग लगातार निगरानी में है, ताकि दलमा अभयारण्य क्षेत्र की सीमा में अवैध कब्जे को पूरी तरह समाप्त किया जा सके।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें