Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 8 अक्टूबर 2025

राजनगर : विश्व विकास लक्ष्मी क्लब चापड़ा के द्वारा आज गाजे बाजे के साथ मां लक्ष्मी की मूर्ति विसर्जन के साथ हुआ समापन।

राजनगर प्रखंड के ग्राम चापड़ा में विश्व विकास लक्ष्मी क्लब की ओर से तीन दिवसीय लक्ष्मी पूजा प्रतिमा विसर्जन के साथ हुआ समापन।

मां लक्ष्मी की विधि पूर्वक पूजा अर्चना कर मंदिर परिसर से भव्य सभा यात्रा निकाली गई। गाजे बजे के साथ पूरे गांव को भ्रमण कर जलाशय तक पहुंची , वहां पर मां लक्ष्मी प्रतिमा का विसर्जन किया गया। आसछे बोछोर एसो व मां लक्ष्मी के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष - छोटूराम महतो , सचिव - संजय महतो , कोषाध्यक्ष - रामचंद्र महतो सदस्य - पूर्ण चन्द्र महतो,नरसिंह महतो , सिमन्त कैर्वत , सनातन कैर्वत , बलिया हो , शंकर हो, दुखी महतो रोईबू हो एवं ग्रामवासी का सहरनीय योगदान रहा।







0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking