राजनगर प्रखंड के अंतर्गत डुमरडीहा पंचायत के गांव राधानगर में श्री श्री मां लक्ष्मी पूजा कमेटी द्वारा तीन दिवसीय लक्ष्मी पूजा धूमधाम से हुआ समापन।धन की देवी मां लक्ष्मी पूजा भक्ति एवं आस्था के साथ धूमधाम से पूजा अर्चना किया गया। वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ लक्ष्मी देवी का आवाह्न कर पूजा की गई। आसपास दूरदराज के सैकड़ों महिलाएं निर्जला उपवास कर पूजा अर्चना किये। परिवार की सुख शांति एवं रोग निवारण के लिए प्रार्थना किये। जो सच्चे मन से मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करते हैं उसे कभी भी धन सुख समृद्धि की कमी नहीं होती है।
कमेटी की ओर से भंडारे का आयोजन कर हजारों भक्तों को खिचड़ी एवं खीर का प्रसाद दिया गया।
कार्यक्रमों को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष - शंकर सोय , सचिव - निरू आचार्य , कोषाध्यक्ष - सपन मंडल सदस्य- विभिषण मंडल , गंगाराम हेंब्रम , सनाराम सोय , शम्भू गागराई , दुर्गा गागराई , सालों सोय ,निपेन मंडल , पंकज मंडल , बांका कैर्वत , दीपक पुरती , केदार सोय , बासन सोय , ताला सोय , चंद्रशेखर महतो , मनसा महतो , विमल महतो , नकुल महतो एवं ग्रामवासी का सहरनीय योगदान रहा।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें