सरायकेला। झारखंड विधानसभा की सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति अपने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को सरायकेला पहुंची। इस दौरान उन्होंने परिषदन में संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा की अध्यक्षता में आयोजित उक्त बैठक में समिति के सभापति निरल पूर्ति द्वारा सभी विभागों की समीक्षा बैठक करते हुए उन्होंने सभी विभागों से कार्य प्रगति की रिपोर्ट प्राप्त की। साथ ही आवश्यक सुधार के निर्देश भी दिए।
समिति सदस्य जगत माझी की उपस्थिति में बताया गया कि सभी विभागों से प्राप्त संबंधित रिपोर्टों का संकलन कर विधानसभा के आवश्यक कार्रवाई के लिए रखा जाएगा।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें