चांडिल : लुपुंगडीह चांडिल स्थित नारायण आईटीआई में संस्थान की टॉपर छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जयप्रकाश नारायण और मुंशी प्रेमचंद जी की पुण्यतिथि भी श्रद्धांजलि के रूप में मनाई गई।
कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद आदित्य साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वे छात्रों को प्रेरक संदेश एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने लक्ष्य की ओर निरंतर प्रयास करना चाहिए और समाज के प्रति जिम्मेदारी निभानी चाहिए।सभी नागरिकों को माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी के स्वलम्बी भारत आत्मनिर्भर भारत, बिकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए जी जान से लग जाना चाहिए
संस्थान के संस्थापक डॉ. जटाशंकर पांडे ने टॉपर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत, अनुशासन और दृढ़ संकल्प के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने जयप्रकाश नारायण की सादगी और कर्तव्यनिष्ठा तथा मुंशी प्रेमचंद की साहित्यिक और सामाजिक योगदान की प्रेरक कहानियाँ उदाहरण के रूप में साझा कीं।
समारोह में शिक्षकों और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और पुरस्कार वितरण ने कार्यक्रम को और भी उत्साहपूर्ण और प्रेरक बना दिया। यह कार्यक्रम छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने वाला साबित हुआ। कार्यक्रम में पूर्व विधायक राम कुमार पाहन, श्री सरोज सिंह प्रदेश मंत्री भाजपा, श्री शैलेंद्र सिंह भाजपा प्रदेश का समिति सदस्य, श्रीनिवास ठाकुर ट्रस्टी, इंदु मैडम ,किरण सिंह , पूर्व महामंत्री बलराम महतो, संजय तिवारी, प्रशांत पोद्दार, बजरंगी पांडे, अजीत सिंह, फातिमा साहिन,विकाश जयसवाल, नारायण गोप, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष देवाशीष राय, पूर्व जिला परिषद सदस्य अनीता पारित, समाजसेवी विश्व नाथ मंडल, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्रीबलराम महतो,बरिष्ठ भाजपा नेता चंद्र मोहन दास, प्रकाश महतो, शुभम साहू, शांति राम महतो, पवन कुमार महतो, कृष्ण पद महतो, अजय मंडल, देवाशीष साहू, शशि भूषण महतो आदि उपस्थित थे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें