जमशेदपुर : केरला समाजम मॉडल स्कूल, गोलमुरी (KSMS) ने अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार दिवस के अवसर पर शहर के वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन द्वारा पत्रकारों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का भी आयोजन किया गया।
विद्यालय की ओर से जारी सम्मान संदेश में कहा गया कि पत्रकारिता एक ऐसा दायित्वपूर्ण पेशा है, जिसमें सत्य की खोज के लिए साहस, धैर्य और ईमानदारी की आवश्यकता होती है। अनेक चुनौतियों और जोखिमों के बीच पत्रकार समाज को जानकारी, जागरूकता और दिशा प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल द्वारा कहा गया “आप समाज के बेआवाज़ लोगों की आवाज़ बनते हैं, सत्ता से सवाल करते हैं और लोकतंत्र को मजबूत करते हैं। हम आपकी प्रतिबद्धता और सत्यनिष्ठा को सलाम करते हैं।”
विद्यालय प्रबंधन ने वरिष्ठ पत्रकार सहित सभी पत्रकारों को अच्छे स्वास्थ्य, सुख और सुरक्षित कार्यशैली की शुभकामनाएँ दीं।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें