Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 18 नवंबर 2025

जमशेदपुर: बॉलीवुड सिंगर सुनिधि एक्सएलआरआई कैंपस में आवाज ने युवाओं को झूमाया।

एक्सएल आरआई जमशेदपुर के सबसे बड़े मैनेजमेंट-कल्चरल फेस्ट एनसेंबल वलहल्ला-2025 के तीसरे व अंतिम दिन की शाम बॉलीवुड गायिका सुनिधि चौहान ने धूम मचा दी। संस्थान के फुटबॉल ग्राउंड पर आयोजित प्रो-नाइट में करीब 10 हजार दर्शक जुटे और सुनिधि के हर गीत पर झूमते नजर आए।




देर शाम 8.30 बजे से शुरू हुऐ संगीतमय कार्यक्रम में सुनिधि ने अपने सुपरहिट गानों की लंबी फेहरिस्त पेश की। शुरुआत क्रेजी किया रे से की। इसके बाद दस बहाने करके ले गया. दिल शीला की जवानी, दिल धड़कने दो , देस रंगीला बेरुकजा ओ दिल दीवाने. साजन जी घर आए जैसे सदाबहार गीतों पर पूरा मैदान थिरक उठा। सुनिधि की दमदार आवाज और लाइव बैंड की जुगलबंदी ने माहौल को और भी रोमांचक बना दिया। कार्यक्रम के दौरान सुनिधि ने एक्सएलआरआई स्टूडेंट्स की तारीफ करते हुए कहा- आप लोगों का जोश और एनर्जी देखकर लगता है कि देश का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। बीच-बीच में उन्होंने दर्शकों को अपने साथ गाने के लिए भी आमंत्रित किया। लगभग ढाई घंटे तक चले इस शानदार कन्सर्ट में झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के विभिन्न कॉलेजों से आए स्टूडेंट्स के साथ-साथ जमशेदपुर के संगीत प्रेमी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।













0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking