चाईबासा: चाईबासा में चल रही होमगार्ड बहाली प्रक्रिया अब विवादों में घिर गई है। होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने भर्ती प्रक्रिया में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि बहाली में पारदर्शिता नहीं बरती गई और कई योग्य अभ्यर्थियों को चयन सूची से बाहर रखा गया है। आरोप है कि बहाली प्रक्रिया में कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से पैसे के लेनदेन की भी आशंका है।
एसोसिएशन ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। इस बीच जिला प्रशासन ने कहा है कि शिकायतों की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई तय है।












0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें