नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के नर्सिंग विभाग (GNM तृतीय वर्ष एवं ANM द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं) ने 14 नवम्बर 2025 को पोखारी क्षेत्र एवं बालिगुमा PHC, जमशेदपुर में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर सामुदायिक भ्रमण और जागरूकता अभियान का सफल आयोजन किया।
*इस वर्ष विश्व मधुमेह दिवस की थीम — “Diabetes Across Life Stages”* का केंद्र बिंदु यह संदेश देना है कि मधुमेह एक ऐसा स्वास्थ्य विषय है, जिसकी रोकथाम और देखभाल बचपन से लेकर वृद्धावस्था तक हर जीवन चरण में आवश्यक है। यह थीम एकीकृत देखभाल, सहायक परिवेश और ऐसी नीतियों की आवश्यकता पर प्रकाश डालती है जो जीवनभर मधुमेह से बचाव और प्रबंधन को सुनिश्चित करें।
मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन: अभियान के दौरान नर्सिंग छात्रों द्वारा एक मुफ्त हेल्थ स्क्रीनिंग कैम्प लगाया गया, जिसमें स्थानीय लोगों को निम्नलिखित सुविधाएँ प्रदान की गईं—
रक्तचाप की जाँच
ब्लड ग्लूकोज़ लेवल की जाँच
सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण
स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में इस पहल का लाभ उठाया और नर्सिंग छात्रों द्वारा दी गई स्वास्थ्य सलाह को गंभीरता से सुना। नर्सिंग छात्रों ने लोगों के बीच मधुमेह के लक्षण, कारण, जोखिम कारक, रोकथाम एवं प्रबंधन पर जानकारी साझा की। विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया गया कि— समय पर जाँच,
नियमित व्यायाम, नियंत्रित आहार, तनाव प्रबंधन, और डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवा लेने से मधुमेह को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है।
इसके साथ ही छात्रों ने डायबेटिक डाइट पर शैक्षणिक सत्र भी आयोजित किए, जिसमें लोगों को स्वस्थ भोजन की आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। जागरूकता बढ़ाने के लिए टीम ने पौष्टिक भोजन के पैकेट भी वितरित किए। विश्व मधुमेह दिवस वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़े इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर जागरूकता फैलाने का एक प्रमुख अवसर है। नर्सिंग विभाग के छात्रों ने इस उद्देश्य को सार्थक बनाते हुए लोगों को समय पर निदान एवं उचित देखभाल की ओर प्रेरित किया।
*छात्रों द्वारा दिया गया संदेश साफ था —*
“मधुमेह को रोकना और नियंत्रित करना पूरी तरह संभव है, बस जागरूकता, अनुशासन और समय पर जाँच की आवश्यकता है।”
कार्यक्रम के अंत में नर्सिंग विभाग ने समुदाय के सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। लोगों ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और इस पहल को उपयोगी व प्रभावशाली बताया।नर्सिंग विभाग ने आगे भी इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रमों का
आयोजन करने का संकल्प दोहराया।









0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें