झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा आयोजित 19 वें सीनियर झारखंड स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप के अन्तर्गत आज खेले गए फ़ाइनल मैच में सरायकेला- खरसावां डी एस ए की टीम ने रतन हांसदा की तिकड़ी और विजय गोप के 2 गोलों की बदौलत सिंहभूम चाईबासा जिले की टीम को 7-0 से पराजित कर ग्रुप ए का चैंपियन बनी। आज मैच की शुरुआत से ही सरायकेला की टीम हावी रही। एसोसिएशन सरायकेला- खरसावां डी एस ए के सौजन्य से खरसावां अर्जुना स्टेडियम में आयोजित मैच के 13 वें मिनट में टीम के स्टार खिलाड़ी रतन हासदा ने डी एरिया के समीप मिले पास को बेहद ही खूबसूरती से गोल में तब्दील कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई । मैच का दूसरा गोल विशाल महतो ने 32 वें, तीसरा गोल विजय महतो ने 45 वें मिनट किया।
पहले हाफ में 3-0 से आगे रहने के पश्चात दूसरे हाफ में भी सरायकेला की टीम ने गोलों की झड़ी लगा दी। मैच के 53 मिनट में विजय गोप ने 66 में मिनट में रतन हासदा और 75 में मिनट में गणेश ने गोल किया। अंतिम गोल मैच के अंतिम क्षणों में रतन हासदा ने दागकर अपनी टीम को 7-0 से बड़ी जीत दर्ज की। इसके पूर्व आज के मैच का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, उच्च विद्यालय की प्राचार्य मंजू कुमारी, डी एस ए सचिव मोहम्मद दिलदार, पिनाकी रंजन, सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सह सचिव नारायण देवगम, अर्जुन बानरा, सुकू सोरेन ने किया।
आज के मैच का संचालन तबरेज आलम, जाफर आलम, संग्राम बेसरा और छोटेराय टुडू ने किया। मैच कमिश्नर के रूप में बोकारो के रमेश महतो उपस्थित थे।












0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें