Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 11 दिसंबर 2025

शादूमाई में हाथी का कहर: गुस्साए हाथी ने युवक को रौंदा, मौके पर मौत

चाईबासा: मझगांव प्रखंड के शादूमाई में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक घटना हुई, जहां एक गुस्साए हाथी ने एक युवक पर हमला कर दिया। हाथी के हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

.



स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, युवक किसी काम से गांव के पास जंगल की ओर गया था, तभी अचानक हाथी ने उसे देख लिया और आक्रामक हो गया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, हाथी ने उसे उठाकर कई बार रौंद दिया। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी की मूवमेंट पर नजर रख रही है। टीम ने आसपास के गांवों में अलर्ट जारी किया है और लोगों से जंगल की ओर न जाने की अपील की है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में बढ़ रही हाथी की आवाजाही को नियंत्रित करने और सुरक्षा के उचित इंतजाम की मांग की है।

यह घटना वन्यजीव–मानव संघर्ष की बढ़ती समस्या को एक बार फिर उजागर करती है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking