Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 11 दिसंबर 2025

विराट कोहली की जोरदार छलांग

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों में 302 रन ठोककर, जिसमें दो शतक शामिल थे, कोहली ने ICC वनडे रैंकिंग में दो स्थान की छलांग लगाते हुये दूसरा स्थान हासिल कर लिया। वह अब नंबर-1 से सिर्फ 8 रेटिंग पॉइंट दूर हैं। अंतिम वनडे में नाबाद 65* की मैच-विनिंग पारी के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, जिसका सीधा फायदा रैंकिंग में दिखा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 146 रन ठोककर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे बल्लेबाजों में अपनी नंबर-1 पोजीशन मजबूत रखी। कोहली और रोहित, दोनों की टॉप-2 में मौजूदगी भारत की वनडे बैटिंग पर पकड़ दिखाती है।



अन्य भारतीय बल्लेबाज

शुभमन गिल बिना खेले भी 5वें स्थान पर बरकरार।

केएल राहुल दो पायदान चढ़कर 12वें नंबर पर पहुंचे।

कुलदीप यादव वनडे बॉलिंग रैंकिंग में तीसरे स्थान पर।

T20 में अक्षर पटेल (13), अर्शदीप (20) और जसप्रीत बुमराह (25) को फायदा।

टेस्ट रैंकिंग में भारतीय धाक

यशस्वी जायसवाल 8वें स्थान पर कायम।

शुभमन गिल और ऋषभ पंत एक-एक स्थान चढ़कर क्रमशः 11वें और 13वें नंबर पर।

ज़्यादा जानें

कोहरामलाइव

Kohramlive

KohramLive

जसप्रीत बुमराह टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में नंबर-1 पर डटे हुये, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव भी एक-एक स्थान ऊपर।

दूसरे देशों के खिलाड़ी

SA के डिकॉक, मार्करम और बावुमा की रैंकिंग में सुधार।

ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क एशेज में 18 विकेट लेकर टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचे।

इंग्लैंड के हैरी ब्रूक एक स्थान फिसलकर चौथे नंबर पर।

केन विलियम्सन और स्टीव स्मिथ को एक-एक स्थान का फायदा।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking