भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली ने आज एक बड़ा बिजनेस कदम उठाते हुये भारतीय स्पोर्ट्सवियर स्टार्टअप Agilitas Sports के साथ अपनी नई साझेदारी का ऐलान किया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से वनडे सीरीज जीतने और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बनने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया वीडियो के जरिये इस नई शुरुआत की पुष्टि की।कोहली ने इस साल की शुरुआत में जर्मन स्पोर्ट्सवियर कंपनी PUMA के साथ 2017 में हुई लगभग 110 करोड़ रुपये की अपनी लंबी साझेदारी खत्म कर दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक PUMA ने कॉन्ट्रैक्ट रिन्यूअल के लिये करीब 300 करोड़ रुपये की पेशकश भी की थी, लेकिन कोहली ने इसे ठुकरा दिया और भारतीय स्टार्टअप Agilitas को चुना। Agilitas Sports एक फुल-लाइफसाइकल स्पोर्ट्सवियर कंपनी के रूप में मजबूत इकोसिस्टम तैयार कर रही है, जिसमें मैन्युफैक्चरिंग से लेकर रिटेल तक सब कुछ एक ही प्लेटफॉर्म पर होगा। कोहली जैसे ग्लोबल आइकन की एंट्री से ब्रांड को विश्वसनीयता और युवाओं में व्यापक पहुंच मिलने की उम्मीद है।
क्यों चुना Agilitas Sports?
Agilitas Sports की स्थापना अभिषेक गांगुली ने की है, जो PUMA इंडिया और साउथ ईस्ट एशिया के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके हैं। कोहली के मुताबिक उन्हें कंपनी की मजबूत मैन्युफैक्चरिंग क्षमता, इंडस्ट्री की गहरी समझ, कुशल और अनुभवी टीम ने प्रभावित किया। कोहली ने कहा, “यह सिर्फ एक बिजनेस डील नहीं, बल्कि ऐसा मंच है जो लोगों को अपना सर्वश्रेष्ठ हासिल करने के लिये प्रेरित करता है। यह हमारे लोगों द्वारा बनाया गया है और भारत में ही निर्मित है।”
ब्रांड एंबेसडर नहीं, अब को-क्रिएटर
रेगुलेटरी फाइलिंग्स के अनुसार कोहली ने कंपनी में लगभग 40 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिससे उन्हें 1.94% हिस्सेदारी मिली है। इस साझेदारी के साथ उनकी भूमिका सिर्फ ब्रांड एंबेसडर की नहीं, बल्कि को-क्रिएटर और स्टेकहोल्डर की होगी। वह ब्रांड की रणनीति और दिशा तय करने में अहम भूमिका निभायेंगे।
One8 को मिलेगा नया रूप
कोहली का लोकप्रिय लाइफस्टाइल ब्रांड One8, जो पहले PUMA के साथ जुड़ा था, अब Agilitas के बिजनेस मॉडल के तहत आगे बढ़ेगा। योजना के मुताबिक, One8 की नई ब्रांड आइडेंटिटी तैयार होगी, नये फुटवियर और अपैरल कलेक्शन लॉन्च होंगे, रिटेल नेटवर्क को तेजी से विस्तार दिया जायेगा, ब्रांड को ग्लोबल स्तर पर ले जाने का लक्ष्य है।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें