गिरिडीह: नितेश कुमार हत्याकांड में अब तक नही हुआ खुलासा,ग्रामीण हुए गोलबंद पुलिस हत्यारोपी को जल्द गिरफ्तार नही करेगी तो संपूर्ण इचाक करेंगे चक्का जाम - मृतिका की पत्नी(पुजा)
नितेश कुमार का हत्या हुए सप्ताह बीत गया,लेकिन सभी आरोपी गिरफ्त से बाहर है । इसी आक्रोश में जमूआरी गांव के ग्रामीण गोलबंद होकर बैठक किया ।नितेश के पिता इन्द्रनाथ महतो ने बैठक में पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा पुत्र के हत्या होने के बाद इचाक पुलिस ने दो तीन दिन के अंदर सभी हत्यारा को गिरफ्तार करने की बात कही थी ।लेकिन इचाक पुलिस हमलोगों को मुलाकात करने से भी कतरा रही ।इचाक थाना में दिनांक 2/12/2025 को कांड संख्या /25 के तहत केस दर्ज किया गया था,उसके बाद पुलिस को हत्या में संलिप्त सभी आरोपी का नाम,पता व मोबाइल न भी मौखिक रूप से दिया गया था ,उसके बावजुद भी पुलिस कोई कदम नहीं उठा रही ।मृतिका की पत्नी पुजा कुमारी ने कही की अगर इचाक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नही करती तो मैं पुलिस अधीक्षक व डीजीपी के पास शिकायत दर्ज करूंगी ।मेरा दो छोटे छोटे बच्चे है मैं उनलोगो का भरण पोषण कैसे करूंगी।जब तक मेरा पति का हत्यारा गिरफ्तार नही होता तब तक हम शांत बैठने वाले नही है ।ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस एक दो दिन के अंदर हत्यारा को गिरफ्तार नही करती तो हमलोग संपूर्ण इचाक बंद करने का आह्वाहन करेंगे ।बैठक में मंगूरा, मोक्तमा, फुरुका, जमुआरी गांव के दर्जनों लोग मौजुद थे ।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें