सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 33 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इन प्रस्तावों में शिक्षा, सड़क निर्माण, बांध सुरक्षा, वन्यजीव संरक्षण और प्रशासनिक फैसलों से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय शामिल हैं।
*कैबिनेट में पारित प्रमुख प्रस्ताव
शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े निर्णय*
बालूमाथ में डिग्री कॉलेज निर्माण के लिए 38 करोड़ रुपये की मंजूरी।
रिम्स के सरकारी सह प्राध्यापकों को पदोन्नति प्रदान की गई।
गोड्डा सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी को निलंबित करने का निर्णय।
सड़क निर्माण परियोजनाओं को मिली स्वीकृत
गोड्डा में सड़क निर्माण के लिए 127 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति।
साहेबगंज में पथ निर्माण हेतु 61 करोड़ की मंजूरी।
डाल्टेनगंज–चैनपुर पथ पर कोयल नदी पर पुल बनाने का निर्णय।
गुमला के बानो पथ के लिए 140 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति।
अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव
वर्ष 2026 के सरकारी अवकाश कैलेंडर को मंजूरी।
बांध सुरक्षा अधिनियम के तहत राज्य बांध सुरक्षा समिति को स्वीकृति।
गिद्ध प्रजनन के लिए एमओयू पर मोहर।
एजी प्रतिवेदन को कैबिनेट की मंजूरी।
झारखंड सरकार का कहना है कि इन फैसलों से राज्य में आधारभूत संरचना को मजबूती मिलेगी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी तथा वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में भी नई पहल को बढ़ावा मिलेगा।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें