Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 10 दिसंबर 2025

दुमका: 80 हजार में बेच दी गई थी ये लड़की…

झारखंड: दुमका के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के एक शांत से गांव में उस वक्त हलचल मच गई जब 14 साल की एक नाबालिग लड़की अचानक लापता हो गई। दादी की आंखों से नींद उड़ गई, घर वालों की आवाज बैठ गई, “सिलाई सीखने निकली थी, वापस नहीं लौटी।” किसे पता था कि मासूम को बहला-फुसलाकर बिहार के मोतीहारी में 80 हजार रुपये में बेच दिया गया है। लेकिन पुलिस ने फौरी कार्रवाई कर अंधेरे में छिपे सफेदपोश सौदागरों का चेहरा उजागर कर दिया। बीते 6 दिसंबर को गुमशुदगी की सनहा दर्ज होते ही थानेदार राजेंद्र यादव हरकत में आये। अनुसंधान ने संकेत दिया कि लड़की मुजफ्फरपुर में है। 



टीम रवाना ही हुई थी कि दादी रोती-रोती थाने पहुंचीं, “बेटी को बेच दिया है 80 हजार में, मोतिहारी के सगहरी गांव में अरुण सिंह के पास।” इसके बाद पुलिस टीम सीधे मोतीहारी पहुंची, अरुण सिंह के घर छापेमारी हुई और वहां से नाबालिग को सही-सलामत खोज निकाला गया। अरुण सिंह को वहीं से गिरफ्तार कर दुमका लाया गया। इधर, दूसरी पुलिस टीम ने मरकुंडा, बाबुडीह, गोड्डा के बक्सरा गांव में दबिश देकर तीन महिला आरोपियों चुड़की देवी, पार्वती देवी, पिंकी देवी उर्फ प्रियंका को गिरफ्तार कर लिया। चारों को आज सोमवार को जेल भेज दिया गया। थानेदार राजेंद्र यादव ने मीडिया से कहा कि “मानव तस्करी की जानकारी मिलते ही बिना देरी कार्रवाई की गई। लड़की को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया गया है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह मामला पूरी तरह उजागर हो चुका है।”

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking