सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अनाज गोदाम में बुधवार तड़के अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे गोदाम प्रबंधक अभिषेक हाजरा गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है।
सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गोदाम में रखा सारा अनाज जलकर खाक हो गया। प्रारंभिक जांच में साजिश की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि गोदाम की छत का चादर टूटा पाया गया और अंदर से एक लाइटर बरामद हुआ है। इसके अलावा गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर को भी जला दिया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही वरीय अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।








0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें