Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 29 अक्टूबर 2025

आदित्यपुर : खरकाई नदी में डूबने से एक युवक की मौत, निवर्तमान पार्षद रंजन सिंह ने सरकारी प्रावधानों के तहत मुआवजे की मांग की।

आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित रामबढ़िया बस्ती के समीप खरकाई नदी में नहाने के क्रम में एक युवक की डूबने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान राम बढ़िया बस्ती निवासी संजय महाली(19 वर्षीय )के रूप में हुई है।


मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात संजय महाली रेलवे ब्रिज के समीप खरकाई नदी में नहाने के लिए घर से निकला था। समय पर घर नहीं पहुंचने के कारण परिजनों ने आसपास के क्षेत्र में खोजबीन की, लेकिन संजय महाली का कहीं भी पता नहीं चला। बुधवार को अहले सुबह संजय महाली का शव हातिल फर्नीचर के समीप खरकाई नदी के बहाव में बहता मिला। निवर्तमान पार्षद रंजन सिंह ने कहा कि यह घटना हृदयविदारक है, इस तरह की घटना घट जाने से वार्ड वासियों में मायूसी है, उन्होंने जिला प्रशासन से सरकारी प्रावधानों के तहत मुआवजा की मांग की है और कहा है कि वार्ड के सभी सदस्य उन गरीब परिवार के साथ हैं। फिलहाल रंजन सिंह के द्वारा गरीब परिवार को कुछ आर्थिक सहयोग दी गई है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking