चाईबासा: भाजपा द्वारा आहूत कोल्हान बंद का बुधवार को चाईबासा में व्यापक असर देखने को मिला। सुबह से ही बंद समर्थक सड़कों पर उतर गए और शहर के विभिन्न इलाकों में घूम-घूमकर दुकानों को बंद कराया। बंद का असर मुख्य बाजार, टाटा रोड, संतुला चौक, टेंबरपोसी रोड समेत कई क्षेत्रों में स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। यातायात भी आंशिक रूप से प्रभावित रहा।
बंद समर्थकों ने कहा कि प्रशासन द्वारा आंदोलनकारियों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में यह बंद बुलाया गया है। उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई और गिरफ्तार किए गए कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग की। वहीं, पुलिस प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी।









0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें