Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 29 अक्टूबर 2025

जगन्नाथपुर के गोकुलधाम में श्रीमद्भागवत गीता सप्ताह ज्ञान यज्ञ का विधिवत शुभारंभ

सरायकेला प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथपुर के गोकुलधाम में श्रीमद् भागवत गीता सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आज विधिवत शुभारंभ हुआ । सरायकेला अंचल के सुप्रसिद्ध पंडित सह सेवानिवृत शिक्षक पंडित श्री रामानाथ होता के मुखारविंद से मंत्रोच्चारण कर इस भागवत गीता ज्ञान यज्ञ को अनुष्ठित किया गया । पंडित रामनाथ होता ने व्यास पीठ से उपस्थित श्रद्धालुओं को भगवत गीता का रहस्य समझाते हुए इसका श्रवण करने के लिए आवाह्न किया। उन्होंने कहा कि भगवान भागवत की कथा के श्रवण मात्र से ही पुण्य प्राप्त होती है। अतः मनुष्य को भागवत कथा का पाठ निश्चित रूप से करना चाहिए अथवा श्रवण करना चाहिए । विदित हो कि पिछले कई वर्षों से जगन्नाथपुर के गोकुलधाम में पवित्र कार्तिक महीने के पुण्य दिवस पर श्री बसंत प्रधान की अगुवाई में भगवत गीता सप्ताह ज्ञान यज्ञ का सफल संचालन होती आ रही है।


श्री बसंत प्रधान इस आयोजन के सूत्रधार रहे हैं। उनका कहना है कि भगवान भागवत महापुराण की कथा हमें यह याद दिलाती है, कि हमें हमेशा अपने कर्मों पर ध्यान देते हुए जीवन पथ पर अग्रसर होना चाहिए। हमें परिवार को संतुलित करने का मार्ग प्रशस्त करता है साथ ही सही ढंग से चलने का रास्ता दिखाती है । आपको बताते चलें कि यह अनुष्ठान अगले 7 दिनों तक अनुष्ठित की जाएगी। उन्होंने सभी लोगों से अपील भी किया कि आप सपरिवार आकर कथा का श्रवण करें और पुण्य के भागी बने। मौके पर पंचानन महतो, दिनेश प्रधान ,कलावती प्रधान ,दामोदर प्रधान ,बसंत प्रधान ,अंजलि प्रधान ,अनीता प्रधान, मरियम देवी, संगीता प्रधान ,जलेंधर प्रधान, सुशांत प्रधान ,सुमित सरदार, कुलदीप प्रधान समेत काफी संख्या में श्रद्धालु व ग्रामीण उपस्थित थे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking