जमशेदपुर भारतीय जनता पार्टी और आदिवासी विभिन्न संगठनों का कोल्हान बंदी का असर अब जमशेदपुर में भी दिखने लगा है. मानगो बस स्टैंड से खुलने वाली राजधानी रांची उड़ीसा पश्चिम बंगाल और चाईबासा के सभी गाड़ियां खड़ी है.यात्री परेशान है हालांकि शाम 6:00 बजे के बाद सभी बस मानगो बस स्टैंड से अपने गंतव्य स्थान के लिए खुलेगी.
वही धीरे-धीरे बंद समर्थक सड़क पर उतर रहे हैं जिसका असर सरायकेला चाईबासा के बाद अब जमशेदपुर में भी दिखने लगा है. हालांकि जमशेदपुर में आचार संहिता लागू है जिसको लेकर बंद समर्थक सड़क पर नहीं आएंगे लेकिन लंबी दूरी की गाड़ियां नहीं चलने से उसका असर इस जिला में भी पड़ रहा है








0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें