भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आयोजित 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान प्रारंभ हो गया. बुधवार को खूंटपानी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बासाहातु में प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, जिला परिषद सदस्य यमुना तियू,सांसद प्रतिनिधि सकारी दोगों, विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया व प्रभारी डॉक्टर आलोक रंजन महतो ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया.
मौके पर प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी जनप्रतिनिधि सहयोग करें, क्योंकि यह कार्यक्रम राष्ट्र भावना के साथ जुड़ा हुआ है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा एक ऐतिहासिक पहल है. जिसका उद्देश्य पहुंच, गुणवत्ता देखभाल और जागरूकता में सुधार पर ध्यान देने के साथ पूरे भारत में महिलाओं और बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना है. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बबलू गोडसोरा, बीपीएम प्रकाश सिंह मुंडा, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडरी, हरिचरण कुम्हार, बिरसा उर्फ कांडे तियू, डॉ मीना मुर्मू, डॉ ज्योति कांडेयांग समेत सभी एएनएम,बीपीटी, सहिया साथी एवं सहिया उपस्थित थे.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें