सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-33 कान्दरबेड़ा पंडित रघुनाथ मुर्मू चौक में भीषण सड़क दुर्घटना हुई। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से आदित्यपुर निवासी 41 वर्षीय विशाल कुमार सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी पवन और सुमन गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, विशाल कुमार सिंह, जो पेशे से स्कूल वैन चालक था, आदित्यपुर 2 रोड नंबर 12 का निवासी था। वह अपने साथियों पवन और सुमन के साथ स्कूटी से एनएच-33 की ओर आया था। इसी दौरान कान्दरबेड़ा पंडित रघुनाथ मुर्मू चौक क्रॉस करते समय अचानक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विशाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोनों साथी घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही चांडिल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेजा। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल अज्ञात वाहन की तलाश में पुलिस जांच में जुट गई है।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें