Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 17 सितंबर 2025

सरायकेला-खरसावां पुलिस का प्री-कल्टीवेशन ड्राइव: अफीम की अवैध खेती रोकने व वैकल्पिक कृषि को बढ़ावा देने हेतु जागरूकता अभियान

सरायकेला खरसावां पुलिस द्वारा वर्तमान फसलीय वर्ष में जिला अंतर्गत अफीम की अवैध खेती को संभावना को नगण्य करने हेतु प्री कल्टीवेशन ड्राइव चलाया जा रहा है|


 इस अभियान के दौरान जिला पुलिस द्वारा विभिन्न माध्यमों से अफीम को अवैध खेती की रोकथाम तथा वैकल्पक कृषि को बढ़ावा देने हेतु आमजन को जागरूक किया जाएगा इस अभियान के तहत दिनांक16/9/2025 को खरसावा थाना अंतर्गत +2 हाई स्कूल खरसावा के छात्र एवं छात्राओं और लखनडीह गांव में, ईचागढ़ थाना अंतर्गत मिलन चौक में, कुचाई थाना अंतर्गत अरुवा गांव में, दरभंगा ओपी अंतर्गत गीमियाडीह गांव में स्थानीय जनप्रतिनिधि और लोगों के बीच अफीम की अवैध खेती एवं विक्रय निषेध संबंधित विषय पर जागरूकता अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान खरसावा थाना प्रभारी गौरव कुमार एवं संबंधित थाना प्रभारी के द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को स्थानीय भाषा में अफीम के दुष्प्रभाव एवं संबोधित कानूनी प्रावधानों को जानकारी दी गई।





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें