Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 17 सितंबर 2025

सरायकेला:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चांडिल में प्रस्तावित विधिज्ञ परिषद भवन का किया ऑन-लाइन शिलान्यास

सरायकेला जिले के चांडिल में प्रस्तावित विधिज्ञ परिषद भवन का ऑन-लाइन शिलान्यास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया।


 इस अवसर पर ईचागढ़ विधायक सविता महतो, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामाशंकर सिंह, उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह सहित न्यायिक एवं प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे।

शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की योजना है कि झारखंड के सभी जिलों में तीन वर्ष के भीतर स्वच्छ, सुव्यवस्थित और आधुनिक बार भवनों का निर्माण किया जाए। इसी लक्ष्य के तहत तेजी से कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि बार भवन के निर्माण हेतु किया जा रहा या शिलान्यास कार्य न्यायिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने में मील का पत्थर साबित होगा।वहीं, चांडिल में आयोजित समारोह में विधायक सविता महतो और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामाशंकर सिंह ने शिलान्यास पट का अनावरण और भूमि पूजन किया।







0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें