चाईबासा : कुड़मी को एसटी की सूची में शामिल करने की माँग में रेल टेका आंदोलन को लेकर चाईबासा के आदिवासी संगठनों में आक्रोश, कोल्हान में आर्थिक नाकाबंदी का दिया चेतावनी।
कुड़मी को एसटी की सूची में शामिल करने की माँग में 20 सितम्बर को कुड़मी समाज के रेल टेका आंदोलन को लेकर चाईबासा के आदिवासी संगठन भी विरोध में उतर गए हैं। इस मुद्दे को लेकर आज चाईबासा में कोल्हान आदिवासी एकता मंच के बैनर तले कई आदिवासी संगठनों ने बैठक किया। मौके पर आदिवासी हो समाज, मानकी मुंडा संघ, उरांव समाज, मुंडा समाज समेत कई अन्य संगठनों के लोग शामिल हुए। आदिवासी संगठनों ने कुड़मी को एसटी सूची में शामिल करने की माँग के मुद्दे पर स्थानीय सांसद और विधायकों के चुप्पी पर भी सवाल खड़ा करते हुए कोल्हान में आर्थिक नाकाबंदी का चेतावनी दिया।









0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें