Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 17 सितंबर 2025

आदित्यपुर गुमटी बस्ती में 1947 से जारी मां मनसा पूजा, अब तीसरी पीढ़ी संभाल रही परंपरा

 श्री श्री सार्वजनिक मां मनसा पूजा समिति वीणा पानी क्लब आदित्यपुर 1 वार्ड नंबर 20 गुमटी बस्ती नियर रेलवे फाटक से अंडरग्राउंड ब्रिज रोड स्थापित 1947 से मां मनसा पूजा समारोह मनाया जा रहा हैं यह पूजा 17 सितंबर को ही प्रतिवर्ष मनाया जाता है स्थानीय लोगों का कहना है तीसरी पीढ़ी द्वारा अब मनाया जा रहा है और इस मां मनसा मंदिर में मन्नत मांगी जाने से पूरी होती है इस मंदिर में आदित्यपुर के विभिन्न बस्तियों के अलावे जमशेदपुर जुगसलाई से भी लोग पूजा करने आते है माता के पूजा के बाद बोदा  बतख का बलि चढ़ाया जाता हैं भोर में.

इस पूजा समिति के  सदस्य इस प्रकार हैं विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती,अशोक दास,नंदलाल दास,हरि प्रसाद महतो,वीर बहादुर महतो, टूरु महतो,विकाश गुप्ता, सनातन महतो,गिरधारी महतो,छगन लाल गुप्ता,इस बस्ती के लगभग सभी पुराने लोग समिति के मेंबर हैं.





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें