Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 16 सितंबर 2025

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा से 1000 कृष्ण भक्त आज 16वें दिन पैदल चल कर चैतन्य महाप्रभु का चरण पादुका और महंत महाराज के साथ पहुंचे पुरी........

बहरागोड़ा संवाददाता

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा के विभिन्न गांव का करीब 500 कृष्णभक्त 16 वें दिन मंगलवार करीब 400 किलोमीटर पैदल चलकर गोपीबल्लापुर के महंत महाराज श्री श्री केशवानंद देव गोस्वामी तथा श्री श्री चैतन्य महाप्रभु का चरण पादुका के साथ पूरी पहुंच चुके हैँ.मंगलवार पूरी पहुंचते ही पुरी में उक्त सभी लोगों का स्वागत किया गया. सबसे पहले सभी कृष्ण भक्त महंत महाराज के साथ मिलकर भगवान जगन्नाथ का दर्शन किए.बताया गया की उक्त पद यात्रा का उद्देश्य भक्तों के बीच श्री चैतन्य महाप्रभु के प्रति भक्ति और श्रद्धा बढ़ाना.यात्रा का सहयोग अंतर्राष्ट्रीय श्री श्री श्याम नंदी वैष्णव परिषद द्वारा किया गया है. भक्त मंडली में शामिल जयपूरा निवासी नित्यानंद दास ने कहा मंगलवार पुरी पहुंचने के बाद 3 दिन तक पुरी में विभिन्न देवी देवताओं के मंदिर परिक्रमा करके दर्शन किया जाएगा. उसके उपरांत पूरी से करीब 200 किलोमीटर दूर वामन देव की मंदिर तक पदयात्रा का कार्यक्रम रखा गया है. जहाँ पर भगवान श्री कृष्ण ने हाथी को पंचम संस्कार का ज्ञान दिए थे. पदयात्रा का इतिहास यह पदयात्रा उस पवित्र मार्ग पर हो रही है, जिस पर लगभग 500 वर्ष पूर्व स्वयं भगवान श्रीकृष्णचैतन्य महाप्रभु, जगद्‌गुरु श्री श्री श्यामानंद प्रभु और भगवान श्रीरसिकानंद मुरारी ने भी अपने चरण स्खे थे.यात्रा के दौरान भक्तगण जितने भी ऐतिहासिक देवस्थान और तीर्थ पड़ते हैं, वहां रुककर दर्शन कर रहे हैं.भक्तों की सुविधा के लिए ट्रस्ट द्वारा रास्ते में भोजन, जल और चिकित्सीय सुविधा की पूरी व्यवस्था की गई है। ट्रस्ट की ओर से यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी समय भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। संकीर्तन और भक्ति रस में सराबोर यह यात्रा पूरे इलाके में श्रद्धा और आस्था का अद्भुत वातावरण बना रही है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें