श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन, आदित्यपुर में 16 सितंबर, 2025 को विश्व ओज़ोन दिवस मनाया गया। 'साइंस क्लब' ने 'इको क्लब' के सहयोग से जुबली पार्क में जागरूकता फैलाने वाली कई गतिविधियों का आयोजन किया, जिनमें नेचर वॉक, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर मेकिंग और रील मेकिंग प्रतियोगिता शामिल थी।
इन प्रतियोगिताओ का उद्देश्य बी.एड. के छात्रों को ओज़ोन परत के संरक्षण और उसके महत्व के बारे में बताना था।
इस कार्यक्रम की शुरुआत जुबली पार्क में सुबह-सुबह 'नेचर वॉक' से हुई, जहाँ छात्र और सहायक प्राध्यापक क्षेत्र की जैव विविधता का अवलोकन करने के लिए एकत्रित हुए। इस वॉक ने न केवल दिन की एक ताज़ा शुरुआत की, बल्कि प्रकृति और जलवायु पर मानवीय गतिविधियों के प्रभाव के बारे में सीखने का एक अनुभव भी प्रदान किया।
नेचर वॉक ने पर्यावरण से जुड़ाव पर प्रकाश डाला, जबकि नुक्कड़ नाटक ने दर्शकों को ओज़ोन परत के संरक्षण के बारे में जागरूक किया। विद्यार्थयो के बीच पोस्टर और रील मेकिंग प्रतियोगिताऐ भी हुई।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें