Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 16 सितंबर 2025

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में एमबीए विभाग का इंडक्शन प्रोग्राम, पहली बार छात्राओं के साथ अभिभावक भी हुए शामिल”

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. प्रो. अंजिला गुप्ता के दूरदर्शी मार्गदर्शन में, एमबीए विभाग ने 2025-27 बैच के लिए एक प्रेरणादायक प्रेरण कार्यक्रम शुरू किया, जिसमें छात्राओं और उनके अभिभावकों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।



यह पहली बार था कि छात्रों के साथ अभिभावकों को भी इंडक्शन प्रोग्राम में बुलाया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद एमबीए की छात्रा ने मनमोहक गणेश वंदना नृत्य प्रस्तुति दी, जिसके बाद पाठ्यक्रम की रूपरेखा पर एक व्यापक प्रस्तुति दी गई। डॉ. श्वेता प्रसाद ने हार्दिक स्वागत किया, जबकि डॉ. भारती वाष्र्णेय ने आभार व्यक्त किया। 


डॉ. केया बनर्जी ने शुरू से अंत तक पूरे कार्यक्रम का संचालन संयम और कुशलता से किया। इस कार्यक्रम में सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों के ज्ञानवर्धक भाषण हुए, जिनमें से प्रत्येक ने विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम को अनूठे दृष्टिकोण से उजागर किया। डॉ. सुधीर साहू प्रॉक्टर, डॉ. रमा सुब्रमण्यम सीओई, डॉ. राजेंद्र जायसवाल- रजिस्ट्रार और डॉ. सलोमी खुजूर- विकास अधिकारी और एमबीए के संकाय सदस्यों की उपस्थिति से समारोह गौरवान्वित हुआ





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें