Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2025

जमशेदपुर की टीम बनी विजेता, समीर ब्रदर्स उपविजेता – भोया फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत भोया में गांधी जयंती के अवसर पर नव युवक संघ की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई शामिल हुए. वहीं कमेटी की ओर से विधायक दशरथ गागराई का आदिवासी रीति रिवाज से भव्य स्वागत किया गया.


फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच जमशेदपुर एवं समीर ब्रदर्स के बीच खेला गया. इससे पूर्व अतिथियों ने फाइनल मैच का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया. फुटबॉल प्रतियोगिता में जमशेदपुर की टीम विजेता रही. विजेता टीम को 71 हजार व उपविजेता रहे समीर ब्रदर्स की टीम को 51 हजार रुपए नगद राशि देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया. जबकि तीसरे स्थान से लेकर छठे स्थान पर रहे टीमों को भी नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा महिला वर्ग में विजेता रहे एन एस एस जमशेदपुर की टीम को 14 हजार व उपविजेता रही ड्रैगन एफसी की टीम को 10 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.वहीं 40 प्लस में विजेता रहे टीमों को भी नगद राशि देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खेल हमारे मानव जीवन का एक अभिन्न अंग है. खिलाड़ियों को खेल ईमानदारी और मेहनत से खेलना चाहिए. समाज में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. बस उसे प्लेटफॉर्म के माध्यम से निखारने की जरूरत है. आज ग्रामीण इलाकों के कई खिलाड़ी अपने खेल के बदौलत देश विदेश में नाम रौशन कर रहे हैं और बुलंदियों को छू रहे हैं. खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें सफलता जरूर मिलेगी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, प्रखंड अध्यक्ष बबलू गोडसोरा,राहुल गोप जयसिंह बोदरा,दुम्बी हाईबुरू, धनेश्वर ईचागुटू, नागेंद्र पान,अरूण गोप, अनमोल ईचागुटू,आर्यन ईचागुटू, हेमंत ईचागुटु, प्रताप ईचागुटू समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.




0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking