Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2025

खरसावां के कुम्हार साई स्थित शक्ति पीठ पर श्रद्धा और उल्लास से मां मनसा पूजा सम्पन्न

खरसावां के  आदि शक्तिपीठ सार्वजनिक मां मनसा पूजा कुम्हार साई स्थित मां मनसा की शक्ति पीठ पर मां मनसा पूजा श्रद्धा व उल्लास के साथ हुई। आदिशक्ति पीठ मां मनसा देवी का विशेष महत्व है। 

सन् 1892 से प्रत्येक वर्ष मां दुर्गा पूजा के अवसर पर खरसावा के कुम्हार साई स्थित शक्ति पीठ पर पूजा होती आ रही है। नवमी तिथि पर पूजा से पहले खरसावा पक्का तालाब से मां मनसा के भक्तों के द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर कलश में जल भरकर सभी भक्तों ने मां मनसा का शक्तिपीठ पर पहुंचते हैं, मां मनसा की आराधना के साथ की गई विधि विधान से पूजा अर्चना के दौरान श्रद्धालुओं ने क्षेत्र को सुख शांति समृद्धि के लिए मां से मन्नत करते हैं। मां के भक्तों ने माता के दरबार में कोई मन्नत की   इसके पश्चात माता को प्रसन्न करने के लिए बकरा, भेड़ा की बलि दी। पूजा के बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। काफी संख्या में महिलाओं, पुरुष उपवास रखकर मां के यहां पूजा करते हैं। सरायकेला खरसावां संवाददाता सुशील कुमार।





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking