खरसावां के आमदा खादी पार्क परिसर पर स्थानीय उत्पादों और कारीगरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य जिला परिषद अध्यक्ष सह खरसावा विधानसभा पूर्व प्रत्याशी सोनाराम बोदरा ने खादी भंडार से खादी वस्त्र को खरीदारी की और सर्वप्रथम सौभाग्य भारत न्यूज़ सरायकेला खरसावां के संवाददाता सुशील कुमार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के शुभ अवसर पर खादी वस्त्र से बनाया हुआ कपड़ा देकर सम्मानित किया।
साथ में भाजपा कार्यकर्ता एवं समाजसेवी लोगों को खादी वस्त्र से बनाया गया अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि वोकल फॉर लोकल एक नई शुरुआत उन्होंने भारत वासीयों से अपील किया कि आइए हम सब सेवा पखवाड़ा में स्वदेशी अपनाए और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान दें। श्री बोदरा ने सभी से आग्रह है कि प्रधानमंत्री जी के साथ चलकर देश को आत्मनिर्भर भारत बनाना है साथ ही की स्वदेशी वस्तुओं को ही अपनायें। आमदा के खादी भंडार में मुख्य रूप से भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष विजय महतो। अमित कैशरी, विश्वजीत प्रधान, प्रधान माटी सोय,होपना सोरेन, प्रशांत महतो, लादूराम हेंब्रम, विषकठ प्रधान, परेश प्रधान, जयचंद महतो, निरंजन तांती, सहित काफी संख्या में समाजसेवी लोग उपस्थित थे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें