भारतीय विपणन विकास केन्द्र द्वारा दिनांक 08-16 अक्टूबर, 2025 तक गोपाल मैदान में आयोजित 18वें स्वदेशी मेला का भूमि पूजन आज मेला स्थल गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में संपन्न हुआ। भूमि पूजन कार्यक्रम पंडित नवलकिशोर पांडे के द्वारा भगवान विष्णु एवं भगवान विश्वकर्मा के पूजन के साथ संपन्न हुआ। भूमि पूजन में यजमान के रूप में मेला संयोजक अशोक गोयल, मुरलीधर केडिया, बंदेशंकर सिंह, मनोज कुमार सिंह, राजपति देवी, राजकुमार साह, जे.के.एम. राजू उपस्थित थे। पूजन के पश्चात् यजमानों द्वारा नारियल तोड़कर अर्ध्य अर्पण कर स्टॉल निर्माण हेतु मेला स्थल पर मेला के सफल आयोजन के लिये महावीर पताका फहराया गया।
भूमि पूजन के अवसर पर संबोधित करते हुए मेला संयोजक अशोक गोयल ने कहा कि जमशेदपुर के लिये स्वदेशी मेला एक उत्सव के रूप में आयोजित होता है। जिसमें अपने देश में निर्मित विभिन्न तरह की दैनिक जीवन में उपभोग करने की स्वदेशी वस्तुयें लोगों के लिये एक ही स्थान पर उपलब्ध हो जाती है। मेले का उद्देश्य लोगों को स्वदेशी अपनाने के लिये जागरूक एवं प्रेरित करना भी है जिससे भारत आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ सके और अपने विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त कर सके।
स्व.जा.म. के अखिल भारतीय पर्यावरण प्रमुख बंदेशंकर सिंह ने बताया कि भूमि पूजन के साथ ही स्टॉल निर्माण का कार्य अब प्रारंभ हो चुका है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला में प्रवेश निशुल्क रहेगा। मेला में कई तरह के विशिष्ट स्टॉल, सास्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिता, संगोष्ठी एवं अन्य कार्यक्रम उपलब्ध होंगे जो मेले का आकर्षण का केन्द्र बनायेगा।
इस अवसर पर मुरलीधर केडिया ने कहा कि देश में कई ट्रेड फेयर का आयोजन होता है परंतु स्वदेशी मेले ने पूरे देश भर में अपनी एक अलग पहचान स्थापित किया है। स्वदेशी मेला के आयोजन में समाज के सभी वर्गों के लोग जिस निस्वार्थ भाव से लगते हैं उसके कारण यह मेला दिनों दिन यशस्वी होता जा रहा है और भविष्य में सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित करेगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रविन्द्र नारायण सिंह, मनोज कुमार, पंकज कुमार सिंह, अमिताभ सेनापति, घनश्याम दास, मुकेश कुमार, राजपति देवी, विकास साहनी, मुकेश ठाकुर, विकास जयसवाल, के.पी. चौधरी, अनिल राय, अभिषेक बजाज, अमर सिंह, सुखदेव सिंह, रामेश्वर जी, आनंद मजुमदार, किरणजीत कौर, रविशंकर मिश्रा, अरविन्द कुमार, आदर्श कुमार, संदीप कुमार, रमेश कुमार, देव कुमार, अनिता सिंह, अभिमन्यु सिंह, कौशल किशोर, इत्यादि उपस्थित थे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें