ओडिशा के भद्रक जिले से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। राष्ट्रीय राजमार्ग-16 के पास स्थित चरम्पा आउटपोस्ट इलाके में एक महिला का एक ड्राइवर ने अपहरण कर लिया।
पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जो अब सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, कल (गुरुवार) रात भारी बारिश हो रही थी। महिला सड़क किनारे एक दुकान की छत के नीचे खड़ी थी, ताकि बारिश से बच सके। उस समय सड़क पर सन्नाटा था और कोई आसपास नहीं था।
इसी का फायदा उठाकर एक ट्रक ड्राइवर वहां आया, उसने पहले महिला को देखा और फिर जबरदस्ती उसे उठाकर अपने ट्रक में डाल लिया।
महिला चिल्लाती रही, लेकिन आसपास कोई नहीं होने की वजह से उसे कोई बचा नहीं सका। आरोपी ड्राइवर महिला को लेकर किसी अनजान दिशा में फरार हो गया।
घटना की पुष्टि तब हुई जब इलाके के एक CCTV फुटेज की जांच की गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला अकेली दुकान के बरामदे में खड़ी है तभी एक ट्रक आकर रुकता है। ड्राइवर ट्रक से उतरकर महिला के पास जाता है और जबरन उसे उठाकर ट्रक में डाल देता है। यह वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश और डर दोनों है।
घटना सामने आने के बाद भद्रक टाउन थाना पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रक की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है। अलग अलग जगहों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जिले और आस-पास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी गई है।
पुलिस द्वारा जल्द से जल्द महिला को बचाने और आरोपी को पकड़ने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है।
घटना के बाद से ही चारम्पा और आस-पास के इलाके में तनाव और चिंता का माहौल है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश है कि देर रात एक अकेली महिला के साथ ऐसा अमानवीय बर्ताव कैसे हो सकता है? पुलिस की पेट्रोलिंग पर भी अब सवाल उठने लगे है कि जब यह कांड हुआ तब पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को भनक कैसे नहीं लगी?
भद्रक में हुई यह घटना सिर्फ एक महिला का अपहरण नहीं, बल्कि समाज की उस कमजोर कड़ी को उजागर करती है, जहां निर्दोष और असहाय लोगों को निशाना बनाया जा रहा है।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन कितनी तेजी से कार्रवाई करता है और पीड़िता को सुरक्षित वापस लाया जा पाता है या नहीं।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें