विवाहित महिला से अफेयर के आरोप में युवक और दोस्त की खंभे से बांध कर पिटाई, आधा सिर मुंडवाकर,कालिख पोती, वीडियो वायरल
ओडिशा के भद्रक जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक और उसके दोस्त को विवाहित महिला से संबंध रखने के शक में गांव के बीचोंबीच पीटा गया, उनका आधा सिर मुंडवा कर उन्हें खंभे से बांध दिया गया।
ये पूरी घटना धामनगर ब्लॉक के दोबल के पास स्थित मुस्तफापुर पंचायत के ढीप बस्ती इलाके की बताई जा रही है।
इस अमानवीय कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि युवक डर और बेबसी की हालत में हैं और गांव के कुछ लोग उसके मुंह पर कालिख पोत कर उन्हें पीट रहे हैं।
वीडियो में यह भी दिख रहा है कि उनका आधा सिर जबरदस्ती मुंडवा दिया गया है और रस्सी से बांधकर खंभे से लटकाया गया है।
जानकारी के अनुसार, युवक पर आरोप है कि युवक का एक विवाहित महिला से प्रेम संबंध था। यह महिला उसी गांव या पास के किसी इलाके की बताई जा रही है।
युवक जब महिला से मिलने गया, तो कुछ लोगों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। फिर भीड़ ने ‘इज्जत बचाने’ के नाम पर उसे और उसके दोस्त को मिलाकर अमानवीय सजा दी।
भीड़ द्वारा सरेआम ‘सजा’ देना भारतीय कानून व्यवस्था के खिलाफ है।
मानवाधिकार संगठन हमेशा इस तरह की घटनाओं को कानून व्यवस्था की नाकामी बताते हैं। सोशल मीडिया वीडियो वायरल होने के बाद लोग प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ।
अब तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कार्यालय ने भद्रक एसपी और आईजी को जांच शुरू करने के आदेश दे दिए हैं। वीडियो में दिख रहे कुछ लोगों की पहचान की जा रही है, और FIR दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
पुलिस हमेशा लोगों को सतर्क करती है कि मोबलिंचिंग किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं है।
ऐसे मामलों में तुरंत कानूनी रास्ता अपनाना चाहिए, न कि खुद सजा देना।
भद्रक के ढीप बस्ती की यह घटना न सिर्फ कानून का मज़ाक है, बल्कि समाज में बढ़ती असहिष्णुता की भी निशानी है। प्रेम संबंध हो या गलतफहमी ,इन सब मामलों में सच्चाई सामने लाना कानून और जांच एजेंसियों का काम है, न कि गुस्साई भीड़ का। अब देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या सामने आता है और दोषियों को कब तक पकड़ा जाता है ।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें