Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2025

गुड़ाबांदा प्रखंड के आकाशचिड़ा गाँव में रावण दहन का भव्य आयोजन, उमड़ा जनसैलाब

गुड़ाबांदा प्रखंड अंतर्गत आकाशचिड़ा गाँव में विजयादशमी के अवसर पर बिगत कल रावण दहन का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। दुर्गा पूजा उत्सव के समापन के साथ ही ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह के साथ इस आयोजन में हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के दौरान विशाल रावण का पुतला तैयार कर गाँव के केंद्रीय मैदान में दहन किया गया। पुतले में आतिशबाज़ी और पटाखों का विशेष प्रबंध किया गया था, जिसके चलते रावण दहन का नजारा देखते ही बन रहा था। जैसे ही पुतला आग की लपटों में घिरा, चारों ओर जय श्रीराम और जय माँ दुर्गा के जयघोष गूंज उठे।

इस अवसर पर करीब हजारों की संख्या में ग्रामीण और आसपास के क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।  

गाँव के युवाओं और दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने पूरे आयोजन की व्यवस्था संभाली। ग्रामीणों ने बताया कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और हर साल इसका आयोजन गाँव में उत्साह और भाईचारे का प्रतीक बनकर सामने आता है।





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking