Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 30 दिसंबर 2025

राहुबांधा में मानकी–मुण्डा संघ का वनभोज सह मिलन समारोह संपन्न, परंपरा और एकता पर दिया गया जोर

खूंटपानी के राहुबांधा में मानकी, मुंडा, डाकुवा व दिकरी संघ का वनभोज सह मिलन समारोह संपन्न, मानकी–मुण्डा परंपरा आदिवासी समाज की पहचान और स्वशासन की मजबूत नींव है-गागराई


खूंटपानी अंचल के राहुबांधा में मानकी, मुण्डा, डाकुवा, दिकरी संघ अंचल कमेटी (खुटपानी) की वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खरसावां विधानसभा क्षेत्र के विधायक दशरथ गागराई अपनी धर्मपत्नी बासंती गागराई के साथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। मौके पर श्री गागराई ने कहा कि मानकी–मुण्डा परंपरा आदिवासी समाज की पहचान और स्वशासन की मजबूत नींव है। इसे सहेजकर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने समाज की एकता, संस्कृति और परंपराओं को मजबूत बनाए रखने पर जोर दिया। वहीं बसंती गागराई ने महिलाओं की भागीदारी और सामाजिक समरसता को और सशक्त करने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता मानकी मुण्डा संघ के अध्यक्ष तुरी पुरती (मुंडा) ने की। कार्यक्रम का समापन आपसी सौहार्द, पारंपरिक भोजन और सामाजिक संवाद के साथ हुआ। इस दौरान मुख्य रूप से संघ के उपाध्यक्ष: झंडा हाईकुरु मुण्डा, सचिव हरियल दोगो मुण्डा, सह सचिव: बबलु गोडसोरा, कोषाध्यक्ष योसेप तियु मानकी, सिताराम बानरा, कमल किशोर हेंब्रम, गोनो बानरा, दर्शन हाईबुरू, केदार हेम्ब्रम, रमेश बोदरा, सतीक्षानंद ईचागुड्डू,तुराम केयांगी, सिदिउ हाईपुरु मानकी, श्रीराम हाईबुरू मानकी, सोनाराम बानरा, सोया कांडेयाग, नेहरू तियु, रामदेव बानरा, काडेराम तियु, रवीन्द्र बानरा, सालुका कुदादा, विजय सिंह मेलगाड़ी, अफलेश हेम्ब्रम, खेत्र मोहन जामुदा, मुकेश पूर्ति, शंकर हाईबुरू आदि उपस्थित थे।













0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking