Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 30 दिसंबर 2025

मैथनः1.60 करोड़ साइबर ठगी मामले में दिल्ली पुलिस कुमारधुबी पहुंची

मैथनः दिल्ली पुलिस टीम डेढ़ करोड़ से अधिक साइबर ठगी के मामले में सोमवार देर शाम कुमारधुबी बरडंगाल रविदास टोला पहुंची। मामले में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद रविदास टोला निवासी शिव रविदास भी टीम के साथ थी। पूछताछ के लिये शिव को रिमांड पर लिया गया है। टीम शिव को लेकर उसके घर पहुंची व आवश्यक साक्ष्य जुटाये। टीम ने इस संबंध में कुछ नहीं बताया। सिर्फ इतना कहा कि कुछ साक्ष्य जुटाने के लिये यहां आये थे। टीम के सहयोग में कुमारधुबी ओपी के एएसआई सुरेश देवगम भी दल बल के साथ मौजूद थे। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार शिव रविदास ने साइबर क्राइम टीम के साथ मिलकर 1.60 करोड़ की ठगी की थी। जिसमें अन्य आरोपियों की पुलिस को तलाश है। इसी कड़ी में शिव के भाई शंभू रविदास को भी दिल्ली पुलिस ढूंढ रही थी। लेकिन वह घर पर नहीं मिला। बताया जा रहा है कि निरसा के तिलतोड़िया स्थित ससुराल में उसने शरण ले रखी है। साक्ष्य जुटाने के बाद टीम शिव को लेकर वापस लौट गयी। 



लोगों में गुस्सा: बरडंगाल का रविदास टोला साइबर ठगी का सेफ जोन बना हुआ है। दर्जनों परिवार वर्षों से साइबर ठगी के काले कारोबार में शामिल हैं। ठगी में नाबालिगों को शामिल किया गया है। जिनका काम ठगी किये गये रूपये को एटीएम से निकालना है। लोगों का कहना है कि कई युवा लोभ में साइबर ठग टीम में शामिल हो रहे हैं। टीम को बड़ी राजनीतिक पार्टी का युवा नेता संचालन कर रहा है। उसके पास विभिन्न बैंक खातों के एटीएम कार्ड भी है। जिसे साइबर ठगी में इस्तेमाल किया जाता है। पुलिस को बड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking