Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 30 दिसंबर 2025

एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पुलिस से भिड़े संतोष चौहान को भेजा गया जेल

धनबाद : रविवार की रात्रि एंटी क्राइम चेकिंग के क्रम मे संतोष चौहान पिता कैलाश चौहान पता गोधर 06 नंबर थाना केंदुआडीह जिला धनबाद को पुलिस के कर्तव्य निष्पादन के दौरान दुर्व्यवहार करने,धमकी देने,नशा में गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया.बीते रात्रि वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश के आलोक में रात्रि में केंदुआ पुल के समीप एंटी क्राइम चेकिंग लगा हुआ था.इसी क्रम में रात्रि करीब 11 बजे मोटर साइकिल संख्या JH 10 CV9577 के चालक संतोष चौहान को जांच हेतु रोका गया तो वे भागने का प्रयास किया.तत्पश्चात जब रोका गया तो वे पुलिस के साथ उलझ गए.जब पु अ नि शिबू कुजूर द्वारा समझाने का प्रयास किए तो उनपर हमला कर दिए.उक्त आरोप में अभियुक्त संतोष चौहान के विरुद्ध केंदुआडीह थाना कांड संख्या 128/25दर्ज कर जेल भेजा गया है.


0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking